ऐ शहीदों!! बलिदान तुम्हारा हर पल अमर रहेगा!
युग-युग तक भारत का कण-कण तुमको नमन करेगा!!१!!
तुमने ही बन्दूक उठाकर दुश्मन को ललकारा
तुम्ही बन बैठे दुश्मनों की राहों पर अंगारा
आज़ादी का दीप तुम्हारे बल पर सदा जलेगा
युग-युग तक भारत का कण-कण तुमको नमन करेगा!!२!!
धन्य है! जीवन तुम्हारा, तुमने अपने घर को छोड़ा
बहिनों की राखी छोड़ी, माताओं से मुख मोड़ा
कौन है, इस धरती पर जिन आँखों में पानी नहीं भरेगा
युग-युग तक भारत का कण-कण तुमको नमन करेगा!!३!!
तुम सेनानी, तुम बलिदानी, तुमसे ''विजयी तिरंगा''
तुमसे ही वैभव पाती हैं, कोकिल यमुना-गंगा
देशप्रेम के लिए तुम्हे जग धरती पुत्र कहेगा
युग-युग तक भारत का कण-कण तुमको नमन करेगा!!४!!
ऐ शहीदों!! बलिदान तुम्हारा हर पल अमर रहेगा
युग-युग तक भारत का कण-कण तुमको नमन करेगा!!५!!
BY:- .................मेघव्रत आर्य.................
युग-युग तक भारत का कण-कण तुमको नमन करेगा!!१!!
तुमने ही बन्दूक उठाकर दुश्मन को ललकारा
तुम्ही बन बैठे दुश्मनों की राहों पर अंगारा
आज़ादी का दीप तुम्हारे बल पर सदा जलेगा
युग-युग तक भारत का कण-कण तुमको नमन करेगा!!२!!
धन्य है! जीवन तुम्हारा, तुमने अपने घर को छोड़ा
बहिनों की राखी छोड़ी, माताओं से मुख मोड़ा
कौन है, इस धरती पर जिन आँखों में पानी नहीं भरेगा
युग-युग तक भारत का कण-कण तुमको नमन करेगा!!३!!
तुम सेनानी, तुम बलिदानी, तुमसे ''विजयी तिरंगा''
तुमसे ही वैभव पाती हैं, कोकिल यमुना-गंगा
देशप्रेम के लिए तुम्हे जग धरती पुत्र कहेगा
युग-युग तक भारत का कण-कण तुमको नमन करेगा!!४!!
ऐ शहीदों!! बलिदान तुम्हारा हर पल अमर रहेगा
युग-युग तक भारत का कण-कण तुमको नमन करेगा!!५!!
BY:- .................मेघव्रत आर्य.................
No comments:
Post a Comment