Wednesday, 16 May 2012

THE SHINKING SHIP(डूबता जहाज)


एक बार एक शिप अचानक समुद्र में डूबने लगा. तभी शिप का कैप्टेन जोर से चिल्लाया की क्या शिप में सवार यात्रियों में से कोई तांत्रिक विद्या जनता है, जिससे शिप और बाकी के यात्रियों को बचाया जा सके. तभी     "निर्मल बाबा" खुशी ख़ुशी निकलकर आगे आये और बोले में जानता हूँ, सभी यात्रीगढ़ पांच पांच बार समुद्र के पानी से कुल्ला करें, कृपा जरूर बरसेगी और जब कृपा हो जाये तो मेरे अकाउंट में तीन तीन हज़ार रूपये जमा करा देना. कैप्टेन बोला धन्यवाद!!! आप आराम से बैठकर  कुल्ला करो हमारे पास एक लाइफ जैकिट कम थी. इसलिए पूछना पड़ा.......................................


                          

No comments:

Post a Comment